दिल्ली की उलझन: यह तो होना ही था....!

प्रधनमंत्री और श्रीमती सोनिया गाँधी भले ही कितना ही आश्चर्य व्यक्त करें की स्टालिन के यहाँ गई सीबीआई के बारे में उनको कुछ पता नहीं,सही नहीं है| सीबीआई तो वह हथियार हो गई है, जिसे सत्ता जब चाहें, किसी के भी खिलाफ चलाया जा सकता है| स्टालिन ताज़ा उदाहरण है नितिन गडकरी थोडा पुराने|

गडकरी आज भी उस जुगलबंदी की तलाश में जुटे है| जो पक्ष और प्रतिपक्ष में हुई थी| सबसे ताज़ा उदाहरण बेनी - मुलायम कथा का उत्तरार्थ है| कल तक कठोर मुलायम आज मुलायम हो गये अगर करुणानिधि की तरह कुछ कर बैठते तो क्या होता है ? हमेशा की तरह मनमोहन सिंह एक बार फिर कह देते ‘मुझे कुछ मालूम नहीं , देखता हूँ’| इस सादगी पर कौन न मर जाये ऐ खुदा.........!

मुलायम सिंह यादव और बेनी प्रसाद वर्मा प्रहसन की शुरुआत सीबीआई के दफ्तर से हुई थी और अभी उसके दरवाजे पर जाकर समझौते में तब्दील हुई है| समझौता कितने दिन चलेगा मालूम नही, अभी तो सरकार की मुसीबत टल गई है| दोनों की जुगल बंदी एक दूसरे के खिलाफ सीबीआई की शिकायत से ही टूटी थी और बेनी बाबू ने कांग्रेस का रास्ता पकड़ा था|  राहुल बाबा कल बोल ही गये है सांसद चुनाव के लिए तैयार रहे| कर्नाटक के साथ चुनाव कराने के बारे में कांग्रेस की और से चुनाव आयोग को टटोला भी गया था| चुनाव आयोग ने समय माँगा है|

दिल्ली कुछ राज्यों को इस बात का मौका दे रही है, कि वे गलती करें तो मध्यप्रदेश के साथ उनके चुनाव करा दिए जाये| इनमे उत्तर प्रदेश है| यह फार्मूला कल तुरुप के इक्के की तरह दिखाया गया था और आज के स्टालिन शो ने तो सामने वाले के पत्ते ही उड़ा दिये| राजनीति में ऐसा होता है अक्सर| इस बार भी हो गया, तो नया क्या है ? यह तो होना ही था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!