भोपाल। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान में बनाई गई शिवराज सिंह चौहान की छवि को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस का जन जागरण अभियान 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष भूरिया इसका शुभारंभ करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव एवं निगरानी समिति प्रभारी कैप्टन जयपालसिंह ने बताया है कि केंद्र सरकार की जनहितकारी 16 ध्वजवाहिनी योजनाओं को कस्बे, गांव और हाट-बाजार तक ले जाने के लिए 9 अप्रैल से ‘जन जागरण अभियान’ आयोजित हो रहा है, जो पूरे प्रदेश में चलेगा। अभा कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर आयोजित हो रहे इस अभियान का शुभारंभ 9 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया पीसीसी में आयोजित निगरानी समिति की अत्यावश्यक बैठक में करेंगे।
बैठक में पार्टी की निगरानी समिति के सभी प्रदेश स्तरीय सदस्य, जिला और ब्लाक चेयरमैन भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण भी विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
कांग्रेस के प्रभारी सचिव ने जानकारी दी है कि सभी जिला और ब्लाक चेयरमैनों को उनके क्षेत्र के हाट-बाजारों की सूची तथा सूचना के अधिकार के तहत प्रस्तुत किये गए आवेदन पत्रों का ब्यौरा भी साथ लाने हेतु कहा गया है। बैठक में तीन स्तर की निगरानी समितियों के सदस्यों के सुझाव भी प्राप्त किये जाएंगे।