भोपाल। अयोध्या नगर में पानी, सफाई व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था रविवार शाम तक हाउसिंग बोर्ड संभालेगा। इसके बाद यह जिम्मेदारी नगर निगम को हस्तांतरित हो जाएगी। बोर्ड ने 6 करोड़ रुपए की राशि तीन माह पहले ही जमा कर दी थी। बावजूद इसके निगम ने अब तक कोई जिम्मेदारी संभाली नहीं है और न ही यहां कार्यालय खोला है।
अयोध्या नगर सांस्कृतिक व सामाजिक समिति की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर व महापौर कृष्णा गौर को पत्र सौंपकर रहवासियों की चिंता से अवगत कराया। श्री गौर ने कहा कि महापौर को व्यवस्था संभालना है।
इसके बाद वे स्वयं रहवासियों से चर्चा करेंगे। श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड ने एक माह पहले से ही सफाई बंद कर दी है। सोमवार से अगर निगम ने पानी सप्लाई की तरफ ध्यान नहीं दिया तो स्थिति काफी गंभीर हो जाएगी।
हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त देवेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि रविवार के बाद व्यवस्था के बारे में निगम को विचार करना है। बोर्ड सिर्फ रविवार तक ही अपना काम करेगा।