भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही अध्यापकों की हड़ताल का असर एज्यूकेशन बोर्ड पर भी साफ साफ दिखाई दे रहा है। घबराए बोर्ड ने इस बार 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा प्रबंधन सिस्टम कुछ ऐसा तैयार किया है जिससे कम अनुभवी या अनुभवहीन लोग भी परीक्षाएं सम्पन्न करा सकें और यदि कोई गड़बड़ हो तो उसे सुधारने का अवसर मिल जाए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की परीक्षाएं क्रमश: 1 मार्च और 4 मार्च से शुरू हो रही हैं। मंडल ने दोनों परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षार्थियों को इस बार परीक्षा कक्ष में आधे घंटे पहले प्रवेश मिलेगा और 15 मिनट पहले पर्चा वितरित किया जाएगा। परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक रहेगा।
माशिमं के सचिव संतोष मिश्रा और जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले प्रवेश का उद्देश्य ये है कि विद्यार्थी एकाग्रता, लगन एवं दृढ़निश्चय कर परीक्षा पर फोकस कर सकें। विद्यार्थियों को 15 मिनट पहले पर्चा देने से वे उसे सही ढंग से पढ़ सकेंगे। वहीं, 5 मिनट पहले उत्तरपुस्तिका दी जाएगी, इस दौरान वे अपना नाम और रोल नंबर भर सकेंगे। हायर सेकंडरी का पहला पर्चा विशिष्ट भाषा हिंदी का होगा। उन्होंने बताया कि अध्यापकों की हड़ताल से बोर्ड परीक्षाओं पर कोई असर नहीं होगा, परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित होंगी। इसके लिए कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा और मई अंत तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा।