भोपाल। नगरनिगम के ड्रायवर राजकुमार पंथी आत्महत्या मामले में पुलिस ने लम्बी जांच के बाद उसकी पत्नि एवं प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बीवी की बेवफाई के चलते ही राजकुमार ने आत्महत्या की थी।
पुलिस के मुताबिक शिव नगर फेज-2 निवासी राजकुमार पंथी नगर निगम में वाहन चालक था। उसने 6 नबंबर को जहर खा लिया था। 24 नबंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि उसकी शादी शंकर नगर निवासी हेमा कोरी से 2011 में हुई थी। हेमा का शादी से पहले पड़ोस में किराने की दुकान चलाने वाले अमित कुमार से प्रेम संबध थे। शादी के बाद भी हेमा का अमित से प्रेमप्रसंग चल रहा था। राजकुमार ने कई बार हेमा को मोबाइल से प्रेमी से बात करते हुए भी पकड़ा था। इसी बात का लेकर 4 नबंबर को भी दोनों के बीच लेकर झगड़ा हुआ था।