भोपाल। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन ने गुरुवार को लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश आरपीएस चौहान की अदालत में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय प्रभारी दीपक असाई और उसकी पत्नी ज्योति असाई के खिलाफ करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति के मामले में चालान पेश किया।
4 फरवरी 2010 को आरोपी के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। लोकायुक्त एसपी को 8 दिसंबर को शिकायत की गई थी कि आरोपी ने भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। आरोपियों के पास से कुल एक करोड़ 27 लाख 81,376 रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ था। न्यायाधीश ने आरोपियों की ओर से पेश जमानत आवेदनों को मंजूर कर उन्हें 50-50 हजार की जमानत और इतनी ही राशि के मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए।