तामिया (छिंदवाडा)/ तामिया क्षेत्र के पत्रकार नितिन दत्ता कि धर्मपत्नी श्रीमति ज्योति दत्ता का बीते 8 मार्च को नागपुर के आरेंज सिटी हास्पीटल मे आकस्मिक निधन हो गया, 32 वर्षीय श्रीमती ज्योति दत्ता विगत तीन वर्षो अस्वस्थ थी उनका उपचार नागपुर में चल रहा था उपचार के दौरान ह्रदयगति रुकने से उनकी असामयिक मृत्यु हो गई|
श्रीमती ज्योति दत्ता सौम्य,मृदुभाषी स्वभाव की धनी थी,सामाजिक क्षेत्रो मे रुचि होने की वजह से उन्होने स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विधालय में आचार्य के पद पर अपनी सेवाये दी, साथ ही वह अपने निवास स्थल को उन्होने कमजोर वर्गो के बच्चो को निशुल्क शिक्षण सेवाये देती थी,उनके निधन से तामिया सामाजिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है |
उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सामजिक राजनैतिक धार्मिक एंव संगठनो के प्रतिनिधियो के अलावा नगर के व्यापारी,,शासकीय अशासकीय अधिकारी कर्मचारी भी बडी संख्या में शमिल हुये | दिवंगत आत्मा की शांति के लिये श्रद्धाजंली सभा एंव गंगापूजन कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार नितिन दत्ता के स्थानीय निवास पर आयोजित किया गया है/