दतिया में शेडो सीएम का अराजक राज: अजय सिंह का आरोप

0
भोपाल। दतिया में स्विस महिला के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में धरना देने पहुंचे नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस बहाने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जमकर टारगेट किया। उन्होंने मिश्रा को शेडो सीएम कहा एवं अराजकता के लिए जिम्मेदार ठहराया।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते बलात्कार के मामले में गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से कहा है कि वे स्विस महिला के साथ हुई ज्यादती की जांच सी.बी.आई. से कराने की घोषणा करें ताकि असली अपराधी सामने आ सके।

उन्होंने गृहमंत्री के इस बयान को शर्मनाक बताया की गलती स्विस महिला की थी। श्री सिंह ने आज यह बात दतिया में कांग्रेस पार्टी के कानून व्यवस्था ध्वस्त होने और महिलाओं पर बढ़ते अपराध के विरोध का प्रदेश व्यापी धरने में कहीं। उन्होंने कहा कि आज दतिया में जिस तरह स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा शेडो मुख्यमंत्री के रूप में और उनके भाई जो रूतबा दिखा रहे है वह 2013 के अंत तक खत्म हो जाएगा और सारे अपराधी जेल में जाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह आज सुबह दतिया पहुंचे। वे कलेक्टर कार्यालय के सामने अनामय आश्रम के पास कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैंठे। श्री सिंह ने कहा कि दतिया में एक शेडो मुख्यमंत्री होने का दावा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके भाई समानांतर सरकार चलाकर अपना रूतबा तो दिखा रहे है लेकिन उन्होंने दतिया और पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य के हालात बदतर कर दिये है।

श्री सिंह ने कहा कि अपराधियों और सट्टा खिलाने वालों को खुला संरक्षण दतिया में है। स्वास्थ्य मंत्री के जिले में ही डाक्टरों की कमी है और उसके बाद आज दतिया पूरे विश्व में इसलिए बदनाम हुआ कि यहां ‘‘अतिथि देवो भवः‘‘ की भारतीय परंपरा का भाजपा सरकार ने अपमान किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मध्यप्रदेश का सिर नीचा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश आने में लोग घबरायेंगे। श्री सिंह ने कहा कि एक ओर हमारे मुख्यमंत्री विदेश जाकर निवेश के लिए विदेशियों को आमंत्रित करते है दूसरी ओर वे यहां उन लोगों की हिफाजत करने में उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम साबित होते हैं।

ऐसे में मुख्यमंत्री की बात पर कौन विश्वास करेगा। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठप्प हो चुकी है। हमारे गृहमंत्री कहते है कि दतिया में विदेशी महिला के साथ हुआ बलात्कार उसकी गलती से हुआ है। शर्मनाक है। उन्होंने गृहमंत्री से पूछा कि उनके बंगले के पास एक दलित आठ वर्षीय बालिका के साथ हुए बलात्कार में क्या उस मासूम की गलती थी। क्या इंदौर में बस में हुए एक महिला के साथ गैंगरेप के लिए उस महिला का सफर करना गलत था। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री संवेदनहीन हो चुके है। वे अपने समर्थकों के गलत कारनामों पर अंकुश लगाने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित करते है लेकिन अपराध रोकने में नाकाम पुलिस कर्मियों को संरक्षण देते है। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का एक मिनिट भी अधिकार नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान वाकई में प्रदेश की लाड़लियों के मामा और महिलाओं के भाई हैं तो उन्हें ऐसे अक्षम और संवेदनहीन गृहमंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अंधी-बहरी और गूंगी सरकार के राज में मध्यप्रदेश बलात्कार, अपराध और भ्रष्टाचार में एक अजब-गजब प्रदेश की ख्याति पा चुका है। हम आज बलात्कार, शिक्षा, मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर के पूरे देश में अव्वल हैं और फिर भी मुख्यमंत्री को अहंकार है कि हमारा प्रदेश स्वर्णिम है। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच को धिक्कार है।

धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुश्री उषा नाहर, विधायक श्री के.पी. सिंह कक्काजी, पूर्व मंत्री महेन्द्र बौद्ध, केसरी चैधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, घनश्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!