दवाना(बड़वानी)। मुकाती सर रोज स्कूल आते है। फिर उन्हें ही क्यों निलंबित कर दिया। वह रोज हमें पढ़ाते है। जिस दिन जांच हुई थी उस दिन भी हमने बीईओ साहब से यहीं कहा था कि सर सबसे अच्छा पढ़ाते है। इसके बाद भी निलंबित कर दिया। इससे हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
गांव के समीप देवला की शासकीय माध्यमिक शाला में शनिवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षक को निलंबित करने पर तालाबंदी कर विरोध करते हुए यह बात प्रधान पाठक गिरमक वर्मा से कही। विद्यार्थियों ने बताया चुन्नीलाल मुकाती सर की कुछ गांव वालों ने शिकायत की थी। इसी के चलते उन्हें निलंबित किया है। जब तक सर को वापस नहीं बुलाया जाता है। तब तक स्कूल में तालाबंदी की जाएगी। साथ ही मध्याह्न भोजन का भी बहिष्कार किया जाएगा।
शिक्षक चुन्नीलाल मुकाती ने बताया मैं इसी गांव का निवासी हूं। मेरी पत्नी उषा मुकाती इसी क्षेत्र से जनपद सदस्य है। इसके कारण कुछ लोग मेरा अहित करने में लगे है। जिस दिन पंचनामा बनाया गया था उस दिन मैंने चपरासी नरेंद्र सोलंकी को तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। यह बात बीइओ को बताई गई थी। इसके बाद भी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ कार्यालय से आए है आदेश॥
मैंने जांच में जो पाया है। वहीं वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। निलंबन की कार्रवाई का आदेश वरिष्ठ कार्यालय से आया है। स्पष्टीकरण का जवाब सहायक आयुक्त को देना था।॥
ईश्वरचंद्र शर्मा
बीइओ ठीकरी
यह था मामला
ग्रामीणों की शिकायत पर ठीकरी ब्लाक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईश्वरचंद्र शर्मा ने जांच की। इसमें तीन शिक्षकों का पंचनामा बनाया था। इसमें चुन्नीलाल मुकाती, प्रधान पाठक गिरमक वर्मा व बाबूलाल कोचक थे। इन तीनों में से सिर्फ चुन्नीलाल मुकाती को निलंबित किया गया। जबकि तीनों शिक्षकों के पंचनामा बनाया गया था। इसे लेकर विद्यार्थियों द्वारा रोष जताया जा रहा है।