45 साल पुराना बीना पुल क्षतिग्रस्त, हो सकता है बडा हादसा

गैरतगंज। राकेश गौर। नगर के मध्य में बीना नदी में बने एक मात्र पुल की हालत क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे कभी भी कोई बडा हादसा घटित हो सकता है।रोजाना तकरीबन 5 हजार वाहनों की आवाजाही की मार झेलने वाला यह पुल 45 साल पुराना है। संबंधित विभाग को इसके सुधार की कोई फिक्र नही है,जबकि बीनापुर में पुल टूटने की बडी दुर्घटना घटित हो चुकी है।

शहर को आपस में जोडने वाला बीना नदी का पुल 4 दशक से भी अधिक समय पुराना है।लोक निर्माण विभाग द्वारा सन् 1968 में इस पुल का निर्माण किया गया था, तब से लेकर आज तक पुल की किसी प्रकार की मरम्मत या सुधार नहीं किया गया है।वर्तमान में लगभग एक वर्ष से अधिक समय से पुल सभी ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है।गत् वर्षो की तुलना में अब ट्रेफिक का दबाव भोपाल सागर मार्ग पर अत्यधिक बढ गया है तथा रोजाना तकरीबन 5 हजार तक छोटे बडे वाहनों की आवाजाही यहां से होती है। तकनीकी जानकार बताते हैं कि एक पुल की पुख्ता उम्र 40 साल होती है तथा उसके बाद नए सिरे से उसकी जांच कर मरम्मत कार्य होना चाहिए।बीना पुल के एक तरफ टेकापार कालोनी तथा दूसरी तरह बस स्टैण्ड क्षेत्र है तथा स्वाभाविक ढंग से नित्य लोगों का आना जाना भी यहां से होता है।


1968 से पूर्व बीना नदी पर छोटा पुल आवागमन के रूप में प्रयुक्त होता था जिसे अंग्रेजी शासन के समय सन् 1932 में बीना नदी पर बनाया गया था। आवष्यकता महसूस होने पर बडे पुल का निर्माण हुआ तथा छोटे पुल पर आवागमन बंद हो गया। पीडब्ल्यूडी ने उस समय पुल के दोनों सिरों को तोड भी दिया था। नगर के बुजुर्ग द्वारकाप्रसाद माहेष्वरी एंव जमनाप्रसाद गौर बताते है कि उस समय बनाए गए पुल की अब मरम्मत तथा सुधार तो आवष्यक है ही साथ ही बढते ट्रेफिक की समस्या हल करने एक दूसरा पुल भी बनाया जाना चाहिए।


इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के आलाअधिकारी वर्तमान में सडक का आधिपत्य संभालने वाले सडक विकास निगम को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं। वहीं सडक विकास निगम के अधिकारी इस विषय पर चर्चा के लिए ही उपलब्ध नहीं है।ऐसें में पुल दिनो दिन खस्ता हाल होता जा रहा है।

नही चेते हो जाएगा बडा हादसा

28 सितबंर 2011 को प्रषासन तथा विभाग की लापरवाही के चलते मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम बीनापुर में कहूला पुल क्षतिग्रस्त अवस्था के चलते धाराषाई हो गया था तथा एक वजनी ट्राला पुल को तोडता हुआ नदी में गिर गया था जिसमें कई जाने चली गई थी तथा घटना की गूंज पूरे म0प्र0 में सुनाई दी थी। घटना की त्रासदी आज भी लोग भोग रहे हैं।इस घटना के बाद हालांकि प्रदेष सरकार ने पुराने पुल पुलियों को दुरूस्त कराने का जंगी ऐलान किया था। परन्तु हुआ कुछ नही। अब लगता है कि सरकार एंव संबंधित विभाग ने इस घटना से भी कोई सबक नहीं लिया है तथा गैरतगंज के बीनापुल की लगातार अनदेखी की जा रही है।यदि समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया गया तो गैरतगंज में भी बडा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता।

क्या होना चाहिए

बीना नदी पर बने इस पुल के लगभग सभी पाइन्टों की तुरन्त मरम्मत होना चाहिए साथ ही भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए बडे पुल के बगल में एक अन्य पुल का निर्माण इस हेतु कराया जाना चाहिए ताकि ट्रेफिक को वनवे किया जा सकें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!