कंजर बस्ती के युवाओं ने किया था स्विस महिला से गैंगरेप: पुलिस का खुलासा

दतिया। स्विस महिला के साथ दतिया के समीप झडिय़ा के जंगलों में हुए सनसनीखेज गैंगरेप के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों की पहचान कर सभी की गिरफ्तारी का दावा किया है देरशाम इनमें से 5 आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियो के कब्जे के विदेशी दंपति का लैपटॉप, मोबाईल, लूटी गई रकम में से साढ़े पांच हजार की नकदी व वारदात में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक भी जब्त की है।

स्विटजरलैंड निवासी विदेशी जोड़ा जब साईक्लिंग करते हुए औरछा से आगरा जाते वक्त दतिया के समीप झडिय़ा के जंगलो में शुक्रवार की रात कैम्प के दौरान वारदात का शिकार हुआ था। पुलिस महिला के पति की रिपोर्ट पर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में थी। रविवार की शाम आईजी चंबल रेंज सैयद मोह्म्मद अफजल ने पत्रकारवार्ता में खुलासा किया कि महिला से गैंगरेप करने वालों की पहचान कर ली गई है।

इस वारदात में झडिय़ा के कंजर डेरा निवासी  बाबा पुत्र अशोक कंजर (20),भूतहा पुत्र घनश्याम कंजर (25),रामप्रो पुत्र  घनश्याम कंजर (25),गजा उर्फ ब्रजेश पुत्र रामप्रसाद कंजर (25), विष्णु पुत्र भारत कंजर (25), नितिन पुत्र भारत कंजर (20) शामिल हैं। आईजी की पत्रकारवार्ता के ठीक 3 घंटे बाद डीआईजी चंबल रेंज दिलीप आर्य ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही व पुलिस कंट्रौल रूम में झडिय़ा के कंजर डेरा निवासी बाबा ,भूतहा,रामप्रो,गजा उर्फ ब्रजेश, विष्णु को मीडिया के सामने पेश किया गया।

डीआईजी ने बताया कि  इन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। पहले 3 आरोपियों को सेवंढ़ा से पकड़ा गया बाद में 2 अन्य पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से विदेशी महिला का लैपटाप,मोबाईल,बैटरी,लीड,साढ़े पांच हजार नकदी व वारदात में शामिल 12 बोर की बंदूक बरामद की गई। छठवें आरोपी नितिन की गिरफ्तारी की भी बात डीआईजी ने कही लेकिन उसे मीडिया के सामने नहीं लाया गया।  पत्रकारवार्ता में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी,एएसपी आर एस प्रजापति, एसडीओपी दतिया एम एल डोढ़ी, टीआई आर के एस गुर्जर, एसआई सुधांशु तिवारी मौजूद रहे।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े आरोपी

आईजी श्री अफजल ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों की पहचान मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई है।  सभी के खेत घटनास्थल के आसपास ही थे व जब विदेशी जोड़ा झडिय़ा के जंगलों में टेंट आदि लगा रहे थे तब आरोपियों ने उन्हें देख लिया था इत्तेफाक से मुखबिर का खेत भी आरोपियों के खेत के पास था एवं उसने आरोपियों को आगाह भी किया था कि विदेशी लोग हैं हरकत न करना लेकिन आरोपी पैसों के लालच में वहां पहुचे व उनके सिर पर शैतान  सवार होने पर उन्होंने यह वारदात की।

आज पेश होंगे आरोपी,रिमांड मांगेगीं पुलिस

विदेशी महिला से गैंगरेप  के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस सोमवार को दतिया न्यायालय मे पेश करेगी व पुलिस कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी।

एक महीने में पेश होगा चालान

गेंगरेप में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं पीडि़ता  को त्वरित न्याय दिलाने के लिए पुलिस 1 माह के अंदर चालान पेश करेगी। उक्ताशय की जानकारी पुलिस कंट्रौल रूम में पुलिस अधिकारियों ने दी।

पीडि़ता पहुंची दिल्ली,अब नहीं होगी शिनाख्त परेड

स्विस महिला जिसके साथ वारदात हुई उसको शनिवार की दोपहर ग्वालियर से दतिया लाए जाने के बाद रात 8 बजे दतिया सर्किट हाऊस पर संदेह के आधार पर पकड़े गए 25 लोगों को सामने लाकर शिनाख्ति के प्रयास किए गए लेकिन महिला किसी की शिनाख्त नहीं कर सकी थी। रात करीब 11 बजे पीडि़ता को पुलिस अभिरक्षा में दिल्ली ले जाया गया। बकौल आईजी चंबल रेंज श्री अफजल महिला स्वयं अपनी मर्जी से स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली गई हैं इधर डीआईजी श्री आर्य ने बताया कि आरोपियों से बरामद सामान सबूत के तौर परर काफी है महिला को अब शिनाख्त के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

डंडे व बंदूक का भय दिखाकर की थी वारदात

विदेशी महिला के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों  के पास शनिवार को पुलिस  ने डंडा होने की बात कही  थी लेकिन रविवार को पत्रकारवार्ता  में आईजी ने खुलासा किया कि  आरोपियों में से एक के पास बंदूक थी जिसे वह बार-बार खोल व बंद कर रहा था संभवत: बंदूक दुनाली होगी।

साईंटिफिक इन्वेस्टीगेशन करने में जुटी पुलिस

विदेशी महिला के साथ हुए गैंगरेप के  मामले में सही आरोपी पकड़े जाएं एवं उनके खिलाफ न्यायालय तक पहुंचते -पहुंचते  विवेचना सही इसके लिए पुलिस मामले की विवेचना साईंटिफिक तरीके से करेगी। आईजी ने कहा कि पुलिस मेमोरेण्डम पर चीजें बरामद की जाएंगी।  ईएमआई नंबर के आधार पर मोबाईल की पहचान की जाएगी।

इनका कहना है
स्विस महिला के  साथ हुई वारदात में 6 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सभी  आरोपी कंजर बस्ती के है इनमे से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है छठवां आरोपी भी े शीघ्र गिरफ्तार कर पेश किया जाएगा।

दिलीप कुमार आर्य
डीआाईजी चंबल रेंज

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!