भोपाल। शहर में कहीं भी गुटखा बिकता पाया गया तो इसकी जिम्मेदारी उस क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक की होगी। साथ ही खाद्य निरीक्षकों पर कार्रवाई भी की जाएगी। यह निर्देश मंगलवार को एक बैठक के दौरान कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने दिए।
उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि निरीक्षक प्रतिदिन छापेमार कार्रवाई करें। अगर एक भी दुकान पर गुटखा बिकता पाया गया तो खाद्य निरीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में गुटखे पर प्रतिबंध लगने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने कुछ दिन तो शहरभर में छापे मारे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद कार्रवाई ठंडी पड़ गई।
खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई के बंद होते ही शहर में गुटखे का कारोबार फिर से शुरू हो गया। बैठक में कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी गुटखा नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए खाद्य निरीक्षक रोज छापामार कार्रवाई करें। और बताएं कि कहां-कहां छापे मारे और कितना गुटखा जब्त किया।