भोपाल। होली के अवसर पर सतना तथा रीवा जाने वाले यात्रियों की लम्बी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर हबीबगंज से रीवा तक स्पेशल सुपरफास्ट टेन चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार, 24 और 25 एवं 31 मार्च को हबीबगंज से रीवा तथा 25, 30 एवं 31 मार्च को रीवा से हबीबगंज बीच ट्रेन चलाई जा रही है।
24 एवं 25 मार्च को सुपरफास्ट टेन हबीबगंज से रात 11:30 बजे रवाना होकर भोपाल स्टेशन पर रात 11:45 बजे पर पहुंचेगी और 11:50 बजे रीवा के लिये रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9:30 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में यह सुपरफास्ट स्पेशल टेन रीवा से 25 मार्च को सुबह10 बजे रवाना होगी। 30 एवं 31 मार्च,13 को रीवा से रात 11:45 रवाना होकर सुबह 9:30 बजे हबीबगंज पहुंचेगी एवं 31 को हबीबगंज से प्रात: 10:30 रवाना होकर सुबह 10.50 बजे भोपाल पहुंचेगी। 10:55 बजे रीवा के लिये रवाना होगी।