भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के पश्चात रात्रि 8.30 बजे मध्यप्रदेश की आवष्यक बैठक संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद अनंत कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी सरकार बनाने का हैट्रिक का लक्ष्य पूर्ण करना है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हमें प्राणपण से जुटकर 175 से अधिक सीटे जीतकर मिशन 2013 को सफल बनाना है।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्रदेश में 25 फरवरी से प्रारंभ महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 9 मार्च को प्रदेश भर के जिला केन्द्रों पर प्रभारी पहुंचकर समीक्षा करेंगे। 23 एवं 24 मार्च को सभी जिलाध्यक्षों को अभियान का वृत्त लेकर प्रदेष कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया। 25 मार्च को भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव व सांसद थावरचंद गेहलोत, संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, वरिष्ठ नेता माखन सिंह, कृष्णमुरारी मोघे, दिलीपसिंह भूरिया, चेतन्य कष्यप, वरिष्ठ मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, रामकृष्ण कुमसरिया, अंजु माखीजा, तपन भौमिक, गिरीजाषंकर शर्मा सहित सांसद, मंत्रीगण, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 मार्च को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे।
