भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता कुंवर अर्जुन सिंह जी की द्वितीय पुण्य तिथि 04 मार्च को उनके गृह ग्राम चुरहट में मानव सेवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक टिपाण्या बंधु के भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. महेन्द्र सिंह चौहान ने उक्ताशय की विज्ञप्ति में बताया कि राजनेता कुंवर अर्जुन सिंह की दूसरी पुण्य तिथि 04 मार्च को है, जिसे मानव सेवा दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया गया है। इस अवसर पर विशाल रोग परीक्षण, गहन चिकित्सा एवं आवश्यक शल्य क्रिया का निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें हृदय रोग, कैंसर, उदर, गुर्दा एवं मूत्र रोग, नाक कान गला, अस्थि रोग स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, दंत राग, शिशु एवं बाल्य रोग आदि के साथ-साथ अन्य बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुंवर अर्जुन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शिविर के पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें लोकप्रिय भजन गायक टिपाण्या अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर कुंवर अर्जुन सिंह के ज्येष्ठ पुत्र श्री अभिमन्यु सिंह एवं छोटे पुत्र श्री अजय सिंह राहुल भैया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।