भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रंसीपल्स को निर्देशित किया है कि वो अपने कॉलेज केम्पस में वाईफाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएं ताकि 'युवा पंचायत' में किया गया वादा पूरा किया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा पंचायत में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिये संबंधित विभागों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जिले के एक तथा महानगरों के कम से कम दो महाविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने प्रवेश-क्षमता बढ़ाने के लिये महाविद्यालय में शिफ्ट सिस्टम लागू करने को कहा है। इसी तरह महाविद्यालय परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने संबंधी घोषणा के क्रियान्वयन के लिये सभी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश प्राचार्यों को दिये गये हैं। इस संबंध में की गई कार्यवाही से विभाग को भी अवगत करवाने को कहा गया है।