भोपाल। शहर के विभिन्न क्षेत्र में विद्युत लाइनों के आवश्यक रख-रखाव तथा निर्माण कार्य के लिये 21 मार्च को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तथा प्रातः 9 से शाम 5 बजे के बीच बिजली प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।
महाप्रबंधक शहर वृत्त श्री अनिल खत्री के अनुसार जे.पी. नगर, गणेश मंदिर, छोला विश्राम-घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, स्ट्रा प्रोडक्ट एरिया, प्रेम कुटी, हमीदिया रोड, मनोहर डेयरी, कृष्णा कॉम्पलेक्स, राम मंदिर, सब्जी मण्डी, शालीमार ट्रेड सेंटर, स्टेशन एरिया, ऋतुराज कॉलोनी, गोयल हरि अपार्टमेंट, नीलकंठ कॉलोनी, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, कान्वेंट स्कूल, ब्राइट कॉलोनी, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, रामनगर, नियामतपुरा, टी.बी. हॉस्पिटल, फुड एण्ड ड्रग, लव-कुश अपार्टमेंट, वाजपेयी नगर, पीएनबी कॉलोनी, महाजन बंगला, पुलिस चौकी ईदगाह हिल्स, डॉक्टर्स क्वार्टर्स, एडव्होकेट कॉलोनी आदि क्षेत्र में 21 मार्च को प्रातः 10 से शाम 4 बजे के बीच विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।
इसी प्रकार प्रातः 9 से शाम 5 बजे के बीच आनंद नगर, गुप्ता कॉलोनी, प्रिंस कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, हथाईखेड़ा रोड, आनंद नगर, पूर्णोदय, राजीव गाँधी नगर आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहना शामिल है।