भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आने वाली नगर पंचायत पिपलोदा क्षेत्र मे स्थित प्री मेट्रिक हॉस्टल जिसमें 50 छात्र छात्राएं रहते हैं, अचानक एक कोबरा सांप निकल आया। इसे देखकर हॉस्टल में हंगामा हो गया।
नगर के एक युवा पत्रकार ने इसकी सूचना वहां के एक टीचर गणेश मालवीय को दी। श्री मालवीय ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर इस भयानक कोबरा सांप को काबू किया एवं उसका जहर निकालकर दूर जंगल में छोड़ दिया।
हॉस्टलर्स को मौत से बचाने वाले टीचर गणेश मालवीय के बारे में बताया जाता है कि वो इस तरह के खतरनाक सापों को काबू करने में माहिर हैं एवं समाज हित में 250 से ज्यादा सापों को अब तक काबू कर चुके हैं।
समाजहित में इस तरह से सक्रिय श्री गणेश मालवीय निश्चित रूप से धन्यवाद के पात्र हैं।
हम इस अवसर का पूरा वीडियो आपके सामने पेश कर रहे हैं, आप भी देखिए मौत के दूसरे नाम कोबरा को कैसे आसानी से काबू कर रहे हैं गणेश मालवीय