भोपाल। टीम शिवराज इन दिनों शिवराज सिंह चौहान को नरेन्द्र मोदी के समकक्ष और कई मामलों में उनसे बेहतर प्रमाणित करने में जुटी हुई है। आंकड़ों की अपने तई समीक्षा की जाती है और फिर नारा लगाया जाता है 'हम हैं गुजरात से बेहतर।' इसी सीरियल की अगली कड़ी में आज नरेन्द्र तोमर ने बिजली के बहाने शिवराज सरकार की मोदी प्रशासन से तुलना की और शिवराज को बेहतर प्रमाणित करने का प्रयास किया।
नरेन्द्रसिंह तोमर ने आज महाजनसंपर्क अभियान के समापन के अवसर पर कहा कि गुजरात में 24 घंटा बिजली का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। मध्यप्रदेश में जून 2013 तक अंधकार को प्रदेशबदर कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात में जहां 18 हजार गांव है, मध्यप्रदेश में गांवो की संख्या तीन गुना अधिक 53 हजार है। भौगोलिक और प्राकृतिक परिस्थितियां भी यहां प्रतिकूल है। इसलिए मध्यप्रदेश में यह लक्ष्य प्राप्त करना वास्तव में क्रांतिकारी उपलब्धि है।
लव्वोलुआब सिर्फ इतना कि हम जो कर रहे हैं वो मुश्किल काम है, मोदी के लिए सबकुछ आसान था।