ऐसी क्या मजबूरी थी, जो यात्रा जरूरी थी

राकेश दुबे@प्रतिदिन। देश, दरगाह-दीवान और सेना के विरोध के बावजूद पकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज़ अशरफ की अजमेर यात्रा हो गई| उनके साथ हमनिवाला होने वाले सलमान खुर्शीद यह तक नहीं पूछ सकें कि उन जवानों के “सिर कहाँ है?” बड़ी चतुराई से सलमान खुर्शीद इसे निजी यात्रा बता रहे है|

हकीकत कुछ और ही है राजा परवेज़ अशरफ पाकिस्तान में डूबती नाव पर सवार है और यहाँ सलमान खुर्शीद| दिल्ली में चर्चा है कि इस यात्रा का विरोध देश की गुप्तचर एजेंसियों ने किया था| प्रधानमंत्री कार्यालय से भी प्रश्न खड़े किये गये, लेकिन सलमान खुर्शीद ने दबाव बना कर इस यात्रा की अनुमति दिलाई गई|

भारतीय सेना का भी इस मामले पर रुख कड़ा है| सेना प्रमुख ने आज साफ कहा है कि पूर्व के अनुभव अगर दोहराए गये तो भारतीय सेना ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखी है| अजमेर में दरगाह के दीवान के साथ आज वहां की जनता दिखाई दी| भारी पुलिस बल के बावजूद प्रदर्शन हुआ और इतना तीव्र की अशरफ परवेज़ को रास्ता बदल कर ले जाना पड़ा| जयपुर में भी ऐसा ही हुआ|

अब महत्वपूर्ण बात भारत सरकार की विदेश नीति के मापदंड किसी भी निजी यात्रा को इतनी अहमियत नही देते| फिर इसे क्यों? पकिस्तान दूतावास इस बात से इंकार कर रहा है की यह यात्रा निजी थी| पकिस्तान की सेना के हेलीकाप्टर का इस्तेमाल भी इस यात्रा के निजी होने से इंकार करता है| सिर्फ एक ही कारण इस के पक्ष में दिखता है 2014 के चुनाव का वोट बैंक | अगर यही कारण है तो इससे घटिया और कुछ नहीं हो सकता| शहीदों के सिर का पता नहीं ऐसे कारणों से देश का सिर जरुर झुकता है ? देश की खातिर इसका जवाब आना चाहिए|
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!