दमोह/ मध्यप्रदेश के सहायक अध्यापकों को होली का त्योहार अच्छी खबर लेकर आया है स्कूल शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत् प्रदेश के 3312 हाईस्कूलों एवं 1942 हायर सेकेण्ड्री स्कूलों मे रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 19508 पद जारी किये है।
जिसमे से 9750 पद अध्यापकों की पदोन्नति द्वारा तथा 9758 पद संविदा वर्ग 02 की सीधी भर्ती द्वारा भरने के आदेश सभी जिलों को जारी कर दिये हैं। जिलेवार जारी सूची के अनुसार दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हाईस्कूलों एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों मे विषयवार कुल 367 रिक्त पदों में 183 पद संविदा वर्ग 02 से भर्ती हेतु तथा 184 पद पदोन्नति हेतु स्वीकृत किये गये है।
उपरोक्त आदेश जारी होने पर मध्यप्रदेश अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभय भट्ट , जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं जिले के समस्त अध्यापक संवर्ग ने म.प्र.शासन का आभार माना है। साथ ही दमोह जिले के लिये पदोन्नति हेतु और पद आवंटित किये जाने एवं स्वीकृत पदों पर अतिशीध्र पदोन्नति करने की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह श्री जटिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी दमोह श्री एस.के.नेमा को ज्ञापन सौप कर की है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष
मध्यप्रदेश अध्यापक संविदा शिक्षक संघ
9424477431