भोपाल के तालाबों की बदल जाएगी सूरत, जापान इंटरनेशनल से मिले 216 करोड़

भोपाल। राजधानी के तालाबों की सूरत बदल जाएगी। अब वो और खूबसूरत और पूरे परिवार के साथ वीकएंड मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। राजधानी के 10 तालाबों के लिए जापान इंटरनेशनल ने 216 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि भोपाल के तालाबों के संरक्षण के साथ-साथ उनमें आय के साधन की भी तलाश की जाये। इसके लिये उन्होंने तालाबों एवं उसके आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

श्री गौर ने नगर निगम के अधिकारियों को भोपाल के 10 तालाब के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने के लिये आगामी 15 दिन में कंसलटेंट नियुक्त करने के निर्देश भी दिये। श्री गौर आज तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री संजय शुक्ला एवं कलेक्टर, श्री निकुंज श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

श्री गौर ने कहा कि राजस्व अमले से तालाबों का सीमांकन करवाया जाकर मुनारे लगवाये जाये। उन्होंने कहा कि चुने हुए 10 तालाब के लिये तालाबवार प्रत्येक विभाग के कार्यों की जिम्मेदारी तय की जाये। श्री गौर ने छोटे तालाब के नजदीक धोबी घाट को भी अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के निर्देश दिये। नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देश पर तालाबों के संरक्षण के लिये नगर निगम, भोपाल में विशेष प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इस प्रकोष्ठ का प्रभारी सहायक यंत्री श्री राकेश निगम को बनाया गया है।

भोपाल के 10 तालाब के लिये जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (Jica) द्वारा 216 करोड़ 62 लाख रुपये की ऋण सहायता मंजूर की गई है। बैठक में बताया गया कि नगरीय प्रशासन विभाग के वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में एक नवीन योजना मंजूर की गई है। अब ऐसे तालाबों और उनके समीप के जल-स्रोतों, जिनसे नगरीय क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति होती है, के संरक्षण का कार्य विभाग कर सकेगा। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि भारत भवन से बोट-क्लब की ओर 52 लाख और मोतिया तालाब के रोड किनारे करीब 20 लाख रुपये लागत की हेरीटेज लाइट लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है।

बैठक में बताया गया कि भोपाल शहर के 10 तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संवर्धन के लिये परियोजना में बड़े तालाब के लिये 19 करोड़ 16 लाख, छोटे तालाब के लिये एक करोड़ 62 लाख, शाहपुरा तालाब के लिये 45 करोड़ 97 लाख, मोतिया तालाब के लिये 9 करोड़ 20 लाख, सिद्दीक हुसैन तालाब के लिये 8 करोड़ 33 लाख, मुंशी हुसैन तालाब के लिये 5 करोड़ 53 लाख और सारंगपाणी तालाब के लिये 5 करोड़ 93 लाख का प्रावधान रखा गया है। 

इसी प्रकार लहारपुर रिजर्व-वायर के लिये 73 करोड़ 2 लाख, चार इमली-पाँच नम्बर तालाब के लिये 3 करोड़ 70 लाख और हथाईखेड़ा तालाब के लिये 28 करोड़ 11 लाख की राशि जायका द्वारा मंजूर की गई है। बैठक में रंधावा ब्रोसंस इंटरप्राइज द्वारा तालाबों के संरक्षण के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया। इस संस्था ने ट्यूबिंग टेक्नालॉजी के माध्यम से हैदराबाद के हुसैन तालाब समेत अन्य तालाब के संरक्षण की दिशा में कार्य किया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विशेष गढ़पाले एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!