भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने बताया कि 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में जिलेवार भव्य तैयारियां की जा रही है। तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलों में 1 अप्रैल को बैठकें आयोजित की जायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर 1 अप्रैल को ग्वालियर की बैठक में भाग लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद थावरचन्द गेहलोत उज्जैन, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा भोपाल नगर, सांसद कैलाष जोषी 31 मार्च को विदिशा में बैठक लेंगे।
प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन 1 अप्रैल सतना, पन्ना, 2 अप्रैल को छतरपुर, टीकमगढ, 3 अप्रैल खण्डवा, बुरहानपुर, 4 अप्रैल को खरगौन, बडवानी में जिला बैठकों को संबोधित करेंगे। माया सिंह 1 अप्रैल भिण्ड, भूपेन्द्र सिंह सागर, विनोद गोटिया छिंदवाडा, अनुसुईया उइके बालाघाट, धीरज पटैरिया सिवनी, संपतिया उइके डिंडोरी, गौरीशंकर शेजवार सीहोर, अंजू माखीजा बडवानी में बैठक लेंगी। दिलीपसिंह भूरिया 1 अप्रैल को अलीराजपुर, नंदकुमारसिंह चैहान 3 अप्रैल को इंदौर में बैठक लेंगे। सभी जिलों में तैयारियों की समीक्षा बैठक में मूल्यांकन किया जायेगा।