भोपाल। राज्य सरकार ने मंत्रालय में पदस्थ चार अवर सचिवों को पदोन्नत कर उप सचिव बनाया है वहीं दो अनुभाग अधिकारियों को अवर सचिव बनाया है। विशेष न्यायाधीश श्री चौबे को लोकायुक्त में विधिक सलाहकार बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अवर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग पीसी राठौर, सामान्य प्रशासन विभाग व्हीएस तोमर, नर्मदा घाटी विकास विभाग चंद्रा धुर्वे और ग्रामोद्योग विभाग में अवर सचिव कुसुम ठाकुर को उप सचिव के पद पर पदोन्नत किया है।
दो अनुभाग अधिकारी अवर सचिव बने : राज्य शासन ने अनुभाग अधिकारी पुनर्वास विभाग आरएन चौहान और राजस्व विभाग के आरके सक्सेना को अपर सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।
विशेष न्यायाधीश चौबे बने विधिक सलाहकार : राज्य सरकार ने श्योपुर में विशेष न्यायाधीश शिशिरकांत चौबे की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लोकायुक्त संगठन को सौंप दी हैं। आदेश के मुताबिक चौबे को लोकायुक्त संगठन में विधिक सलाहकार बनाया गया है।