83 बैच के 6 आईएफएस होंगे प्रमोट

भोपाल। वन विभाग मुख्यालय ने विभिन्न पदों पर पदोन्नति के लिए डीपीसी के प्रस्ताव शनिवार को राज्य सरकार को भेज दिए। प्रस्ताव के तहत दर्जनभर से भी ज्यादा आईएफएस अधिकारियों की पदोन्नति होनी है। इनमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक और वन संरक्षक के पद शामिल हैं।

मालूम हो कि वन विभाग में रिटायरमेंट और प्रमोशन के कारण कुछ पद रिक्त हो गए हैं। इन पदों के लिए अगले महीने डीपीसी होना है। इसके लिए वन विभाग ने शनिवार को राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, 6 सीसीएफ को पदोन्नत कर एडिशनल पीसीसीएफ बनाया जाना है। यह सभी अधिकारी वर्ष 1983 बैच के हैं।

इसके लिए एके भट्टाचार्य, टीसी लोहानी, एमके सिन्हा, एलके चौधरी को पदोन्नत किया जाना है। संयुक्त वन प्रबंधन, वन विकास निगम में इन्हें पदोन्नत किया जाएगा। वहीं एके जैन अपर प्रधान वन संरक्षक शिकायत सतर्कता, एमएस गारबियाल भू-प्रबंधन से इसी वर्ष 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसी के साथ दोनों पद भी खाली हो जाएंगे। प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में पदस्थ मंगेश त्यागी और आरके गुप्ता पदोन्नति के साथ इसी पद पर बने रहेंगे। 

मुख्य वन संरक्षक पदों के लिए 5 सीएफ को पदोन्नत किया जाएगा। यह अधिकारी वर्ष 1989 बैच के हैं। इस बैच में वीएस शर्मा, महेंद्र सिंह धाकड़ (जो प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में पदस्थ हैं), भागवत सिंह और आलोक दास शामिल हैं। इसी के साथ वर्ष 1997 बैच के पांच डीएफओ को सीएफ के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसमें कमोलिका मोहन्ता, कृष्णा मूर्ति, एके यादव, एचएस मोहन्ता और आरके श्रीवास्तव शामिल हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!