फल मंडी में लगी आग, 16 दुकानें, 3 ट्रक खाक

छतरपुर। रविवार की सुबह शहर के बीचों बीच स्थित गल्लामंडी की फल दुकानों में अचानक आग धधकने से 16 दुकानें जलकर खाक हो गर्इं। जिनमें एक जनरल स्टोर की दुकान भी शामिल हैं। इसके अलावा आग की चपेट में आए तीन ट्रक भी जलकर खाक हो गए।

रविवार की सुबह 6 बजे अचानक फल दुकानों में आग सुलग उठी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप लेते हुए 16 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने करीब आधा घंटे में दुकानों के अंदर रखे फल खाक कर डाले। आग की लपेट में आए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 7891, एमपी 16 जीए 0614 और एमपी 16 जीए 0558 भी जलकर खाक हो गए। करीब आधा घंटा विलंब से पहुंचे प्रशासन ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग की ज्वाला पर काबू पाया। 

इस घटना के बाद उपजे तनाव को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया। एसपी शियास ए, कलेक्टर राजेश बहुगुणा, एसडीएम सुरभि तिवारी और अन्य अधिकारियों ने मौका का मुआयना करने के बाद जांच के आदेश दिए। फल मंडी में आग लगने से तनाव की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए आस पास के थानों के टीआई और अन्य पुलिस के अधिकारी वहां तैनात किए गए हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!