6 जनशिक्षक, 9 शाला प्रभारी सस्पेंड, 3 बीआरसीसी का सस्पेंशन प्रपोज्ड

 शिवपुरी। मध्यान्ह भोजन में अनियमितताओं के मामले में शिवपुरी में एक बड़ी कार्रवाई रविवार को की गई। इस कार्रवाई में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी की सेवा समाप्ति का नोटिस, 6 जनशिक्षकों एवं 9 शाला प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया जबकि 3 बीआरसीसी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव कमिश्नर के पास भेजा गया है।

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अत्यंत संवेदनशील एवं फ्लैगशिप कार्यक्रम है जिसमे शाला स्तर पर नियमित क्रियान्वयन किया जाना आवश्यक है। शिवपुरी मे म.भो. संबंधी अधिकांश घटकों का क्रियान्वयन सुचारू नही पाया गया जो कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की म.भो.का. मे अरूचि एवं घोर लापरवाही का द्योतक है।

उक्त स्थितियां अत्यन्त आपत्तीजनक है। शासन के पत्र क्र.12823/वि-9/एमडीएम/2011 भोपाल दिनांक 16.08.2011 के अनुसार विकासखंड मे नियमित अनुश्रवण एवं आवश्यक कार्यवाही करने संबंधी दायित्व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक है, इस प्रकार इनका उक्त कृत्य इनकी स्वेच्छाचारिता एवं शासकीय  कार्य के प्रति लापरवाही होना प्रदर्शित करता है, अतः म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम  1966 नियम (तीन) के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से श्री एसआर धाकड़, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक शिवपुरी, श्री संजय श्रीवास्तव, बीआरसी नरवर, श्री आफाक हुसैन बीआरसी करैरा को सेवा से निलंबित करने एवं विभागीय जांच संस्थित करने का प्रस्ताव कमिश्नर ग्वालियर को भेजा गया है।


म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)  नियम 1966 नियम (तीन) के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से

  1. श्री महेन्द्र वर्मा जनशिक्षक, ज.शि.के.सतनवाड़ा
  2. श्री कैलाष शाक्य जनशिक्षक, ज.शि.के.सतनवाड़ा
  3. श्री नीरज गुप्ता जनशिक्षक, ज.शि.के सिरसौद
  4. श्री छोटेलाल पुरे जनशिक्षक, ज.शि.के सिरसौद
  5. श्रीमती छाया राजपूत जनशिक्षक, ज.शि.के मगरौनी नरवर के
  6. श्री गया प्रसाद जाटव जनशिक्षक, ज.शि.के मगरौनी नरवर

  1. श्री शांताराम वर्मा, शाला-प्रभारी प्रा.वि.सुभाषपुरा
  2. श्री राम लखन गुर्जर, गुरूजी उ.प्रावि बिलूखो
  3. श्री मनीराम राठौर, शाला प्रभारी प्रावि बामौर
  4. श्रीमती नूतन जाटव, शाला-प्रभारी प्रावि कठमई षिवपुरी
  5. श्री सदाशिव भार्गव, शाला-प्रभारी प्रावि भगौरा षिवपुरी
  6. श्री सियाशरण शर्मा, शाला-प्रभारी प्रावि घसारही करैरा
  7. श्रीमती मनीषा जैन, शाला-प्रभारी मावि घसारही करैरा
  8. श्री राकेष कुमार षर्मा, शाला-प्रभारी मा.वि.क्र.-2 नरवर के
  9. श्री कल्याण सिंह राजे शाला-प्रभारी प्रावि हरसी केन्ट के


को सेवा से निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की गई है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी रहेगा एवं इस दौरान इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

कार्यवाही के तहत श्री अजय उपाध्याय, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को संविदा समाप्ति का नोटिस दिया गया।

उक्त सभी कार्यवाहियाँ कलेक्टर शिवपुरी के द्वारा अपर मुख्य सचिव म.प्र.शासन के निर्देष पर की गई। कलेक्टर द्वारा भविष्य मे भी और भी कड़ी कार्यवाहियाँ करने के संकेत दिए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!