भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय सेवाओं में 50 प्रतिशत पदों पर बेटियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेटियाँ पढ़-लिखकर स्व-रोजगार भी स्थापित कर सकती हैं। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना से उन्हें मदद मिलेगी।
बेटियों को सशक्त बनाने राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। श्री चौहान आज छिंदवाड़ा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महावि्द्यालय में गाँव की बेटी सम्मेलन में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय में 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन लोकार्पित किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं में से 635 को 'गाँव की बेटी' योजना का लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में एक और 50 सीटर छात्रावास भवन बनाया जायेगा। महाविद्यालय में आवश्यकता को ध्यान में रखकर अतिरिक्त कक्ष और शिक्षकों का इंतजाम किया जायेगा।
शिवाजी प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री ने छिन्दवाड़ा नगर के ई.एल.सी. चौक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा 13 लाख की लागत से करवाया गया है।
श्री चौहान ने कहा कि शासन व्यवस्था के लिए छत्रपति शिवाजी द्वारा प्रस्तुत आदर्श का अनुसरण करना चाहिए। उनके आदर्शों पर चलकर हम प्रदेश को गौरवशाली एवं समृद्धशाली बना सकते हैं।
विवेकानंद परिसर और राजीव गांधी बस स्थानक का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय सत्कार तिराहे के पास स्वामी विवेकानंद परिसर और राजीव गांधी बस स्थानक का लोकार्पण किया। दोनों कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा 7 करोड़ से ज्यादा की राशि से करवाये गये हैं।