भोपाल। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल टीचर्स 3 अप्रैल को सामूहिक अवकाश लेंगे। 1 अप्रैल को मेडिकल टीचर्स सीएम निवास तक वाहन रैली निकालेंगे।
शुक्रवार जीएमसी के चिकित्सा शिक्षकों ने कॉलेज कैम्पस में रैली निकाली और डीन कार्यालय के सामने सभा की। इसके बाद शासन के नाम डीन को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नीकमल कपूर ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं। मेडिकल टीचर्स को रिवाइज्ड पे स्केल दिया जाए। समयबद्ध पदोन्न्ति का लाभ दिया जाए व मेडिकल कालेजों में सर्विस कंडीशन में सुधार किया जाए।
डॉ.कपूर ने बताया कि सभी मेडिकल टीचर्स विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ.दीपक मरावी ने बताया कि मांगें नहीं मानीं जाती हैं तो 3 अप्रैल को सामूहिक अवकाश लेने को कहा गया है। 1 अप्रैल को वाहन रैली निकालने की योजना है। इसके लिए चर्चा चल रही है।