भोपाल। राजगढ़ के एक संविदा सहायक ग्रेड 3 के आवेदक ने भोपालसमाचार.कॉम को लिखे एक खत में खुलासा किया है कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी संविदा सहायक ग्रेड 3 की भर्ती में भ्रष्टाचार की गुंजाइश बना रहे हैं। इसके चलते वो अभ्यर्थियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि गोलमाल छिपा रहे।
हम यहां संबंधित खुलेखत को प्रेषक का नाम हटाकर यथावत प्रकाशित कर रहे हैं। आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें:-
प्रति,
श्रीमान शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश शासन, भोपाल
मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में सहायक ग्रेड-3 की भर्ती के लिये एक संयुक्त परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.02.2012 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा का परीक्षा परीणाम व्यापम द्वारा दिनांक 02.05.2012 को घोषित किया गया। इस भर्ती परीक्षा के नियम अनुसार व्यापम द्वारा सिर्फ भर्ती परीक्षा आयोजित की जाना थी तथा मेरिट सूची बनाकर संबंधित विभागों को देना थी।
भर्ती शेष प्रक्रिया जैसे:- मूल प्रमाण-पत्रों की जांच, तथा भर्ती की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा की जानी है। कई विभागों द्वारा मेरिट सूची अनुसार अभ्यार्थियों को लेटर जारी कर भर्ती की कार्यवाही शुरू कर दी। परन्तु कौन-कौन से अभ्यार्थी जांच में सही पाये गये इसका खुलासा किसी भी विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है तथा वेटिंग लिस्ट से नाम लेने की प्रक्रिया भी व्यापम द्वारा उठाई जायेगी या संबंधित विभाग द्वारा वेटिंग लिस्ट को अपनी विभाग की वेबसाईट पर डाला जायेगा इसके लिये कोई स्पष्ट निर्देष नहीं है। ओर वेटिग लिस्ट भी नही उडा रहे हे अगर विभाग द्वारा पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची को अपने विभाग की वेबसाईट पर प्रकाशित नहीं किया जायेगा तो यह भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार की हदें पार कर देगी। और सर व्यापम की विसगितियो के कारण एक उम्मीदवार को 5.-5 विभागो मे मेरिड लिस्ट मे हे ओर विभाग बार बार एक ही उम्मीदवार को बुला बुला कर वेटिग लिस्ट के उम्मीदवारो को भ्रमित कर रहे है ओर इसी प्रकार रहा तो श्रीमान भ्रष्टाचार के द्वारा अपात्रो को पेसेा के द्वारा नियूक्त कर लिया जायेगा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि सभी सबंधित विभागों को निर्देशित करने का कष्ट करें की भर्ती की प्रक्रिया को वेबसाईट पर डाले तथा पात्र अभ्यार्थियों की सूची, वेटिंग लिस्ट विभागवार संबंधित विभाग या व्यापम की वेबसाईट पर प्रकाशित करें तथा, वेटिंग लिस्ट उठे इसका पता सभी अभ्यार्थियों को चल सके। संबंधित विभागों की सूची तथा पद संख्या इस प्रकार है
आपसे न्याय की उम्मीद में.............
प्रार्थी
0000000000000000
परीक्षार्थी सहायक ग्रेड-3
जिला राजगढ़ (ब्यावरा) म.प्र
अतः श्रीमान से निवेदन है कि सभी सबंधित विभागों को निर्देशित करने का कष्ट करें की भर्ती की प्रक्रिया को वेबसाईट पर डाले तथा पात्र अभ्यार्थियों की सूची, वेटिंग लिस्ट विभागवार संबंधित विभाग या व्यापम की वेबसाईट पर प्रकाशित करें तथा, वेटिंग लिस्ट उठे इसका पता सभी अभ्यार्थियों को चल सके। संबंधित विभागों की सूची तथा पद संख्या इस प्रकार है
आपसे न्याय की उम्मीद में.............
प्रार्थी
0000000000000000
परीक्षार्थी सहायक ग्रेड-3
जिला राजगढ़ (ब्यावरा) म.प्र
---------------
आप भी लिख सकते हैं खुलाखत
यदि आपको दिखाई देती है सरकार या समाज में कोई ऐसी विसंगति जिसकी ओर ध्यानाकर्षण कराया जाना चाहिए तो आप भी खुलाखत लिख सकते हैं। यदि आप चाहेंगे तो आपका नाम व नंबर गोपनीय रखा जाएगा, एवं आपकी अनुमति पर प्रकाशित भी किया जा सकता है।- कृपया ध्यान दें
- खुलाखत में केवल उन बिन्दुओं का खुलासा करें जिनके विषय में पूर्व में किसी ने खुलासा नहीं किया है। ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं एवं विचार कृपया न लिखें।
- कृपया स्पष्ट रूप से बताएं कि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं। यदि आप इसका उल्लेख नहीं करेंगे तो आपका नाम व नंबर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
- कृपया अपने नाम के साथ निवास का पता एवं नंबर अवश्य प्रेषित करें ताकि लोग आपको सीधे साधुवाद दे सकें।
- कृपया अपने मध्यप्रदेश को केन्द्र में रखते हुए ही लिखें।
- यह खुलाखत किसी भी व्यक्ति, संस्थान, अधिकारी, मंत्री या मध्यप्रदेश के नाम हो सकता है।
- तो फिर देर किस बात की। लिख डालिए।