भोपाल। रेल प्रशासन ने रेल मजदूरों की प्रतिनिधि यूनियन चुनने के लिए वोटिंग कराने का फैसला किया है। वोटिंग 2 मई को होगी। जिस यूनियन को कम से कम 35 प्रतिशत वोट मिलेंगे वही यूनियन रेल मजदूरों की प्रतिनिधि यूनियन कहलाएगी।
इस तरह अधिकतम दो यूनियनों को ही टेड यूनियन की मान्यता मिल सकेगी। रेलवे यूनियनों की मान्यता का निर्धारण हर पांच साल में होता है। इसके लिए रेल कर्मचारी जोनवार मतदान करते हैं। इसी के तहत पश्चिम मध्य रेल में टेड यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान प्रक्रिया घोषित कर दी गई है। इसके लिए 19 मार्च को मतदान की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसके बाद 25 मार्च तक नामांकन फार्म भरे गए, जिनकी जांच 1 अप्रैल को होगी। इसके बाद उसी दिन नाम प्रकाशन होंगे और 2 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन वापसी के बाद फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी।