मेडिकल सेक्स स्कैण्डल 2011 में एक और फरार आरोपी सरेण्डर

जबलपुर। मेडिकल सेक्स स्कैण्डल मामले के एक और आरोपी रादुविवि कर्मी संजय यादव ने एजेके थाने में सरेंडर कर दिया है। एजेके थाने में उसकी गिरफ्तारी दर्शा कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय से उसे जेल भेज दिया गया है।

संजय यादव की लम्बे समय से तलाश थी और वह फरार चल रहा था। बताया जाता है कि वह बिहार के बलिया में अपने पैतृक गांव में फरारी काट रहा था। उसने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन निरस्त हो जाने के बाद संजय यादव के समक्ष सरेंडर करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा था।

वर्ष 2011 में दर्ज हुए मेडिकल सेक्स स्कैण्डल मामले में मुख्य आरोपी राजू खान समेत एक दर्जन से अधिक आरोपियों के विरुद्ध चार सौबीसी आदि के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एजेके थाने के पास था मामला

यह मामला मेडिकल छात्रा द्वारा किस्मत के बदले अस्मत मांगे जाने की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच का काम क्राइम विभाग को सौंपा गया था। जांच पूरी होने के बाद इस मामले को गढ़ा थाने और एससी-एसटी की धारा होने के कारण एजेके थाने के सुपुर्द कर दिया गया था।

कॉपियों की हेराफेरी

इस मामले में रादुविवि के लिपिक संजय यादव की भी राजू खान से नजदीकी और उसके द्वारा परीक्षा कॉपियों की हेराफेरी के प्रमाण मिलने के बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। संजय यादव पर आरोप था कि अपने रिश्ते के भाइयों के साथ मिलकर उसने मेडिकल छात्रों से बीस से तीस हजार रुपये लेकर उनकी परीक्षा कॉपियों को बदल दिया है।

संजय यादव द्वारा रात में गोपनीय विभाग का ताला खोलकर कॉपियों को बदले जाने की पुष्टि चौकीदार द्वारा भी की गई थी। उसके बयान ने ही संजय यादव और उसके भाइयों पर क्राइम
विभाग को शिकंजा कसने में आसानी हुई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!