भोपाल। मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव ही नहीं हो पा रहे हैं। मामला उलझा हुआ है और नरेन्द्र तोमर हैं कि सुलझाने का नाम ही नहीं ले रहे, लेकिन युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में अपनी जगह का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उनकी कार्यकारिणी होली के बाद घोषित हो जाएगी।
युवा मोर्चा के ताजा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य आज जब मीडियाई केमरों की जद में आए तो उन्हें इस सवाल का जबाव देना ही पड़ा कि वो अपनी कार्यकारिणी आखिर घोषित कब करेंगे। श्री मौर्य ने कहा कि उच्च स्तर पर लगभग सहमति बन गई है। फाइनल बातचीत के करके होली के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।
इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर पहले से ही चतुर सुजान हैं। इसी सप्ताह में मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज पेपर दैनिक भास्कर सहित तमाम मीडिया द्वारा लगातार मामला उठाए जाने के बावजूद उन्होंने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि भाजपा के उन 12 लावारिस जिलों को जिलाध्यक्ष कब मिलेंगे, मिलेंगे भी या नहीं।