अंकित पाण्डेय (दमोह)/ आज से शुरू हुयी माध्यमिक शिक्षा मंडल की परिक्षा के पहले दिन 12वी का हिन्दी प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले बाजार मे फोटो कापी के लिये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाजार से फोटो कापी करा कर नकल के लिये स्कूल के बाहर सेंकडों लडकों को दिया गया जिससे स्कूल प्रवंधक एवं परीक्षा प्रभारी की लपारवाही सामने आई एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मे जाकर पूरे घटना क्रम का जायजा लिया।
पेपर लीक कहां से हुआ उसकी जांच मे लगे रहे वही दूसरी तरफ छात्र छात्राओ को एक कुर्सी पर दो छात्र बैठकर परीक्षा देते नजर आये इस बार परीक्षा केन्द्र बदल जाने से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रो को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मे परीक्षा देनी पड रही जिसमे 227 छात्र छात्राए परीक्षा दे रही परीक्षा के पहले ही दिन प्रश्न पत्र लीक हो जाने से अनेक छात्रो को परेशानी का सामना करना पडा।
इनका कहना है।
प्रश्न पत्र लीक होने की शिकायत मिली थी जिससे मेरे द्वारा परीक्षा केन्द्र जा कर पूरे घटना क्र्रम एवं प्रश्न पत्र कहा से लीक हुआ उसकी जानकारी एवं जांच की जा रही है जो दोसी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी
एस के नेमा जिला शिक्षा अधिकारी दमोह