भोपाल। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों की कॉपियों को चैक करने में गलती करने पर शिक्षकों को अब एक गलती करने पर सौ रुपए के स्थान पर बीस रुपए का जुर्माना देना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
वर्ष 2012 में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के दौरान करीब एक हजार शिक्षकों ने कॉपी चैक करने में गलतियां की थीं। इन शिक्षकों में से न्यूनतम सौ रुपए से लेकर अधिकतम 1 लाख 82 हजार 700 रुपए तक जुर्माना लगाया गया था। शिक्षकों पर जुर्माना एक गलती करने पर सौ रुपए था। इसके विरोध में प्रांतीय शालेय प्राचार्य एवं व्याख्याता संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
इस वर्ष मंडल ने अपना निर्णय बदल दिया है। अब एक गलती करने पर सौ रुपए के स्थान पर बीस रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाओं के 17.20 लाख से अधिक विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हो चुका है। इसमें करीब पच्चीस हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।