भोपाल। बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट मई में आने की संभावना है। जिस गति से मूल्याकांन कार्य चल रहा है उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि परीक्षा परिणाम मई महीने के सेकेंड वीक में आएंगे।
मूल्यांकन कार्य तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे चरण में 20 मार्च तक की परीक्षाओं की कॉपियां मूल्यांकन केंद्र पर आ गई हैं। तीनों चरण 20 अप्रैल तक पूरे हो जाएंगे। इससे साफ है कि दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक आएगा। मूल्यांकन के लिए हर शिक्षक को पांच साल का छात्रों को पढ़ाने का अनुभव जरूरी है।