भोपाल। पूरे देश के प्रॉपर्टी मार्केट में चर्चा का विषय रहा अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची का बंगला अंतत: मार्केटिंग कंपनी के हवाले कर ही दिया गया। सनद रहे कि इस बंगले के खरीददार नहीं मिल रहे थे। एक मार्केटिंग कंपनी ने बोली तो लगाई, लेकिन माना जा रहा था कि वो भी इसका पजेशन नहीं लेगी, परंतु ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने पजेशन ले लिया है।
कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग भोपाल ने श्यामला हिल्स स्थित इकबाल मिर्ची के बंगले (अंग्रेजन के बंगले) की खरीदार श्योर विन मार्केटिंग को बंगले की चाबी दे दी। फर्म के डायरेक्टर संतोष भदौरिया ने यह चाबी ली। 18 मार्च 2012 को भोपाल में हुई नीलामी में श्योर विन ने इसे साढे सात करोड़ में खरीदा था। पिछले दिनों फर्म ने यह राशि स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैन्यूपुलेटर एक्ट (साफेमा) मुंबई सेंट्रल एक्साइज में जमा करा दी थी। इसके बाद फर्म भोपाल में बंगले का कब्जा लेने पहुंची तो कुछ कागजों की कमी के कारण मामला लटक गया था।