भोपाल। शाकिर अली अस्पताल व रसूल अहमद सिद्दीकी पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर के करीब 300 कर्मचारियों व डॉक्टरों को जनवरी का वेतन अभी तक नहीं मिलने से डॉक्टरों व कर्मचारियों ने सीएमएचओ गैस राहत के बैरसिया रोड स्थित कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि 2 मार्च तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो एक घंटे का काम बंद कर हर गैस राहत अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। मप्र स्वास्थ्य कमर्चारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीज मो. खान ने बताया कि गैस राहत विभाग की उदासीनता के चलते गैस राहत कमर्चारियों व डॉक्टरों को वेतन नहीं मिल पा रहा है।
इससे उनके परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। प्रदर्शन में मप्र मेडिकल आफीसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.ललित श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष एबी सिंह, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
एमसीआई करेगी एमबीबीएस के बाद पात्रता का विरोध
संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एससी तिवारी ने बताया कि एमबीबीएस करने के बाद विद्यार्थियों के लिए मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की पात्रता परीक्षा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी। काउंसिल को चिट्ठी लिखकर चिकित्सा शिक्षा विभाग विरोध करेगा। उन्होंने बताया कि काउंसिल मेडिकल कॉलेज को मान्यता ही निरीक्षण के बाद देती है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए पात्रता परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होने दिया जाएगा।