इटावा। उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चम्बल पुल के पिलर संख्या-6 की बियरिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यातायात के लिए मंगलवार से नौ दिन के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। पुल में दो दिन पहले तकनीकी खराबी आ गई थी। राष्ट्रीय मार्ग खंडके अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि इस पुल को 26 फरवरी सुबह आठ बजे से छह मार्च शाम तक के लिए मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है।
अब इटावा और भिण्ड को आने और जाने वाले लोग जालौन और शिकोहाबाद होते हुए अपना रास्ता तय करेंगे। कुछ दिन पहले अधिक भार और समय से सफाई न होने के चलते बियरिंग के रोलर जाम होने के कारण सपोर्ट बेल्ट टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी इसलिए आननफानन में विभाग ने मरम्मत का काम शुरू कराया है। इस इलाके में दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाला एकमात्र चम्बल का पुल है जो 1975 में बनाया गया था।
इस पुल से रोजाना हजारों यात्री और वाहनों का आवागमन होता है जिससे सरकार को लाखों का राजस्व मिलता है। पुल में पिछले साल भी कुछ खराबी आ जाने के चलते एक माह के लिए बंद किया गया था। अब एक बार फिर इसे बंद कर दिया गया है, अब यात्रियों को इटावा ग्वालियर आने-जाने के लिए 150 किमी अधिक रास्ता तय करना होगा और पैसा भी अधिक देना होगा।