भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही अध्यापकों की हड़ताल के दौरान आज दूसरा दर्दनाक हादसा सामने आया। देवास में एक हड़ताली महिला अध्यापक की मौत हो गई। इससे पहले बुरहानपुर में आर्थिक तंगी के चलते एक अध्यापक की मौत हुई थी। इधर हड़ताली अध्यापकों ने झाबुआ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर को घेर लिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत झाबुआ में थे कि तभी हड़ताली अध्यापकों ने उन्हे घेर लिया एवं नारेबाजी की। श्री तोमर ने उनके हित में सीएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर अध्यापकों ने उन्हें आगे जाने दिया। श्री तोमर ने फोन पर प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार से भी बात की एवं 28 फरवरी को इस बारे में विस्तृत चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
इधर प्रांताध्यक्ष श्री पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि देवास में एक महिला अध्यापक जिसका नाम वंदना वानखेड़े है, कि दर्दनाक मौत हो गई। श्री पाटीदार ने बताया कि वंदना पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर थी और बीते रोज अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।