भोपाल। सागर पुलिस ने एक मृतात्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इतना ही नहीं जांच की गई और मामला न्यायालय में पेश किया गया, यहां से न्यायालय से मृतात्मा के खिलाफ नोटिस जारी कर आदेशित किया है कि या तो जमानत कराओ या जेल भेज देंगे।
मामला सागर जिले के राहतगढ़ पुलिस स्टेशन का है। प्रकरण 24 जनवरी को दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज करने के बाद बजरंग दल के नगर संयोजक रहे लक्ष्मण पिता बृजलाल प्रजापति निवासी वार्ड 9 राहतगढ़ के घर पुलिस नोटिस लेकर पहुंच गई। नोटिस में 6 फरवरी को लक्ष्मण को पेश होकर जमानत के लिए आदेशित किया गया था, अन्यथा की स्थिति में उसे जेल भेज दिया जाएगा।
परंतु सवाल यह है कि दो साल पहले ही एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लक्ष्मण को पुलिस अरेस्ट करने जाएगी कहां। फिलहाल तो नियम कायदों से अनजान लक्ष्मण के परिवारजन परेशान हैं कि वो दो साल पहले मारे गए अपने बेटे को न्यायालय में कैसे पेश करें।
