भोपाल। राजधानी के तीन बिल्डर समूहों पर मंगलवार को कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स विभाग ने छापा मारा। दोपहर बाद हुई कार्रवाई में अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसकी पड़ताल में प्रथम दृष्टया लाखों रुपए की सर्विस टैक्स रिकवरी निकल रही है।
बिल्डर समूह सिग्नेचर इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिग्नेचर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स तथा सिग्नेचर बिल्डर, वर्धमान (राजधानी) बिल्डर तथा एसआरजी बिल्डर के एमपी नगर स्थित दफ्तर तथा साइट ऑफिसों पर भी सर्विस टैक्स के प्रिवेंटिव दस्ते ने दबिश दी है।
बताया जा रहा है कि वर्धमान बिल्डर का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था, वह राजधानी बिल्डर के नाम से रजिस्ट्रेशन लेकर रियल स्टेट का कारोबार कर रही थी। सिग्नेचर समूह की तीनों फर्मों का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन मिला है।
इन बिल्डर्स के खिलाफ हुई कार्रवाई
signature builders bhopal
SRG builders bhopal
vardhman builders bhopal
Rajdhani Builders bhopal