भोपाल। राजधानी के सनसनीखेज काजल हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने रेप के बाद उसकी बालिका की हत्या की थी, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सनद रहे कि डीजीपी ने इस मामले में 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
गृहमंत्री निवास के पास मिली मासूम की सिरकटी लाश के मामले में शाम होते होते पुलिस को सफलता हाथ लग ही गई। पुलिस दिनभर से किसी आटो चालक की तलाश में थी परंतु जब कड़ी से कड़ी जोड़ी गई तो हत्यारोपी कोई और ही निकला।
इस मामले में पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है वो उसी सुलभ कॉम्पलेक्स में सफाई का काम किया करता था, जिसमें मृतक मासूम के माता पिता भी काम करते थे, हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है परंतु संदेह जताया जा रहा है कि आरोपी ने मासूम की रेप के बाद गला रेतकर हत्या की है।
पुलिस ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। भोपालसमाचार.कॉम ने जब इस मामले में टीटीनगर सीएसपी रामेश्वर यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। प्रक्रिया जारी है, पुष्टि होते ही खुलासा किया जाएगा।
माना जा रहा है कि इस मामले का खुलासा कुछ ही देर में डीजीपी एक प्रेस कान्फरेंस के जरिए करेंगे।