भोपाल। राज्य शासन ने आज आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को डीजी होमगार्ड प्रमोट कर दिया है जबकि आईपीएस नकवी की सेवाएं भारत सरकार को सौंप दी गई हैं।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा को पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति के बाद श्री शुक्ला को महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है।
इसके इतर एक अन्य आदेश में राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री एस.डब्ल्यु. नकवी पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल की सेवाएँ गृह मंत्रालय भारत सरकार को सौंपी गई हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय मुम्बई में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है। श्री नकवी की सेवाएँ कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि अथवा अन्य आगामी आदेश तक के लिये भारत सरकार को सौंपी गई हैं।