भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में फर्जी एडमिशन का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में की गई है। शिकायतकर्ता उभय कुशल तिवारी ने मामले की शिकायत की है।
बताया गया है कि एडमिशन के फर्जीवाड़े की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत ली गई है। नवंबर में मांगी गई जानकारी में समाजशास्त्र विभाग के एमएसडब्ल्यू पहले सेमेस्टर में 16 एडमिशन होना बताया गया था। एमएसडब्ल्यू तीसरे सेमेस्टर 28 एडमिशन की जानकारी ली गई थी। इसके बाद परीक्षा फॉर्म के समय पहले सेमेस्टर में 16 के जगह एडमिशन की संख्या 23 हो गई है।
वहीं तीसरे सेमेस्टर में संख्या 28 की जगह 31 हो गई है। इसका खुलासा होने के बाद परीक्षा शाखा ने भी जांच शुरू कर दी है। खास बात तो यह है कि गलत तरीके से जो एडमिशन हुए हैं, उनकी फीस भी अकाउंट शाखा में जमा नहीं हुई है। इसी मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में पहुंच चुकी है।