भोपाल। नगर निगम, द्वारा छोटे तालाब के किनारे नीलम पार्क में बनाए गए प्रदेश के पहले म्यूजिकल फाउंटेन एवं लेजर शो देखने के लिए आने वाले दर्शकों को अग्रिम बुकिंग कराने की सुविधा दी जा रही है। यह बुकिंग टेलीफोन पर कराई जा सकेगी।
बताया गया है कि अग्रिम बुकिंग जोनल अधिकारी अजहर अली से मोबाइल फोन नं. 9424499907 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वार्ड प्रभारी एसके त्रिपाठी 9425601333 से संपर्क कर लेजर शो की अग्रिम बुकिंग कराने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। शो प्रतिदिन पहला शो शाम 6.30 बजे एवं दूसरा शो शाम 7.45 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं, प्रत्येक शो की अवधि 40 मिनट की होती है।