भोपाल। धार में भोजशाला विवाद के चलते राजधानी की मस्जिदों में खुतबा जारी कर दिया गया। इसी के साथ मुसलमान बंधुओं ने एकजुट होना शुरू कर दिया। वो आगामी रणनीति बनाएंगे।
खबर आ रही है कि राजधानी में शुक्रवार को जुमे की नमाज अता की जा रही थी कि तभी धार में तनाव की खबर आई। खबर आते ही मस्जिदों में खुतबा जारी कर दिया गया। इस्माल में खुतबा से तात्पर्य एकजुट होने की अपील करना है। बताया जा रहा है कि राजधानी में मुस्लिम बंधू मामले पर नजर रखेंगे एवं हालात की समीक्षा करेंगे।