भोपाल। शासन ने जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करने वाली एमजेएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशिप्रभाव अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया है। उनके विरुद्ध आरोप है कि उन्होंने शासन के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया एवं पालन नहीं किया।
राज्य शासन द्वारा डॉ. श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल प्राचार्य शासकीय एम.जे.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिण्ड को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। श्रीमती अग्रवाल को न्यायालयीन प्रकरण में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके विरुद्ध प्रभारी अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने के कारण कार्रवाई की गयी है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।