भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व विद्यार्थी समागम का आयोजन शनिवार 16 फरवरी, 2013 को किया जा रहा है। उक्त आयोजन एमपी. नगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के बीच मुलाकात एवं अपने अनुभव साझा करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापकगण, अधिकारीगण एवं पूर्व कुलपति शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र, रामशरण जोशी, डॉ. नंदकिशोर त्रिखा, संजय सलिल, मनोज मनु एवं ओंकारेश्वर पांडे सहित अन्य अतिथिगण शामिल होंगे।