भोपाल। धार भोजशाला में तनाव के बीच नमाज अता कर ली गई है परंतु परिसर में मौजूद नमाजियों को अभी बाहर नहीं निकाला गया है। इधर भीड़ के हमले में मीडिया का एक वाहन भी टूट गया एवं एक श्रृद्धालू घायल हो गया। भोजशाला पूरी तरह से खाली हो गई है।
करीब 20 हजार की भीड़ से भरी हुई भोजशाला पूरी तरह से खाली हो गई है। धार एसपी ने भीड़ में जाकर शांति की अपील की परंतु तनाव बरकरार है। खबर आ रही है कि नमाज अता हो गई है परंतु अभी तक नमाजियों को बाहर नहीं निकाला गया है। माना जा रहा है कि भारी सुरक्षा के बीच नमाजियों को बाहर लाया जाएगा।
लाठीचार्ज, आंसूगैस, पथराव और सरकारी गाड़ियों की तोड़फोड़ के बीच मीडिया की एक ओवी वेन पर भी हमला हुआ। इधर लाठीचार्ज में एक श्रृद्धालू के घायल होने की खबर आ रही है। उसे एम्बूलेंस में ले जाया गया है।
समाचार लिखे जाते समय तक भोजशाला पूरी तरह से खाली करवा ली गई है। सड़कों पर अब लोगों के जूते चप्पल और पत्थर दिखाई दे रहे हैं।
Reporting Time 2:16 PM